अपना घर होना किसी एक का नहीं हर किसी का सपना होता है। इसलिए लोग घर को बड़े तन, मन व धन से बनाते हैं । घर बनाना सिर्फ घर बनाने तक ही सीमित नहीं है इसमें प्रवेश करना भी महत्वपूर्ण चर्चा है क्योंकि ग्रहों के अनुसार सही समय पर नए घर में प्रवेश करना शुभ माना गया है जो घर में खुशी, धन, वैभव, समृद्धि लाता है।
अतः यह जरूरी है कि जब भी हम घर में प्रवेश करें मैं नए घर में तो शास्त्रों के अनुसार सही समय का चयन करें । इस लेख के जरिए हम आपको बताएंगे कि 2023 में किस-किस समय पर घर में प्रवेश करना ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ माना गया है ।
रोटी, कपड़ा और मकान मानव की सबसे अहम जरूरत है। भारत में लाखों लोग ऐसे हैं जिनके पास रहने के लिए छत तक नहीं है। ऐसे में जब किसी का मकान बनकर तैयार होता है तो वह बहुत सी अभिलाषा के साथ में मकान में प्रवेश करता है। जिसे लोग ग्रह प्रवेश कहते है।
लेकिन नए घर में प्रवेश शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने में घर में खुशियां आती है, परिवार में प्यार बढ़ता है और घर कुदृष्टि से बचा रहता है।
ऐसे में अगर वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में प्रवेश किया जाएं तो आपको एक सकारात्मकता का एहसास होगा और वास्तु शास्त्र का हिंदू धर्म में बहुत महत्व माना गया है।
आज के इस लेख में हम आपको साल 2023 में ग्रह प्रवेश के शुभ मुहूर्त के बारे में बताते है। 2023 आधा बीत चुका है तो हम आपको 2023 के शेष माह में गृह प्रवेश की मुहूर्त के बारे में बताएंगे
गृह प्रवेश मुहूर्त 2023
2023 में चातुर्मास लगने वाला है। जो कि 2 जुलाई से 11 नवंबर तक चलेगा। इसलिए इस दौरान ग्रह प्रवेश और कोई भी अन्य शुभ कार्य न करें। इस समय के बारे में यह कहा जाता है कि इन चार माह में भगवान विष्णु गहन निद्रा में रहते है।
ऐसे में कोई भी शुभ कार्य करने से आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का आगमन होगा। घर के सदस्यों का स्वास्थ्य खराब रह सकता है। साथ ही धन की हानि होने का भी योग हैं।
नोट: जाने स्वस्तिक चिन्ह के बारे में सभी कुछ। बनाने का सही तरीका व् समय
नवंबर 2023 में गृह प्रवेश मुहूर्त
17 नवंबर (शुक्र) 01:17 पूर्वाह्न से 06:46 पूर्वाह्न तक ग्रह प्रवेश कर सकते है
18 नवंबर (शनिवार) प्रातः 06:46 से प्रातः 09:18 तक
22 नवंबर (बुधवार) 06:37 अपराह्न से 06:50 पूर्वाह्न, 23 नवंबर
23 नवंबर (गुरु) प्रातः 06:50 बजे से रात्रि 09:01 बजे तक
27 नवम्बर (सोम) 02:45 अपराह्न से 06:54 पूर्वाह्न, 28 नवंबर
29 नवंबर (बुधवार) प्रातः 06:54 बजे से दोपहर 01:59 बजे तक ग्रह प्रवेश कर सकते है आप इनमें से अपनी सहूलियत के हिसाब से दिन चुन सकते है।
इसे भी पढ़े:- राहु के उपाय
दिसंबर 2023 में गृह प्रवेश मुहूर्त
6 दिसम्बर (बुधवार) 03:04 पूर्वाह्न से 06:29 पूर्वाह्न, 07 दिसंबर
8 दिसम्बर (शुक्र) 08:54 पूर्वाह्न से 06:31 पूर्वाह्न, 09 दिसंबर
15 दिसम्बर (शुक्र) प्रातः 08:10 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक
21 दिसम्बर (गुरु) सुबह 09:37 बजे से रात 10:09 बजे तक ग्रह प्रवेश कर सकते है।
सिर्फ मंगलवार ही नहीं इन पावरफुल हनुमान मंत्र के नियमित जाप से प्राप्त होगा ज्ञान, बुद्धि, धन व बल।
ग्रह प्रवेश के लिए शुभ दिवस, नक्षत्र आदि
हम ऊपर आपको ग्रह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त के बारे में बता चुके हैं अब हम आपको शुभ दिवस, नक्षत्र आदि के बारे में बताते है।
आइये एक नज़र में इसे भी पढ़ते है:- श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र के फायदे
- सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार व शुक्रवार ग्रह प्रवेश के लिए बेहद शुभ वार माने जाते है।
- शुक्लपक्ष की द्वितीया, तृतीया, पंचमी, षष्टी, सप्तमी, दशमी, एकादशी व त्रयोदशी तिथि को ग्रह प्रवेश करना शुभ माना जाता है।
- नक्षत्रों की बात की जाएं तो उत्तराफाल्गुनी,चित्रा, उत्तराषाढ़ा, उत्तराभाद्रपद, रोहिणी, मृगशिरा, अनुराधा एवं रेवती नक्षत्र ग्रह प्रवेश के लिए शुभ है।
ग्रह प्रवेश के लिए अशुभ समय
कुछ माह और दिवस को सनातन धर्म में शुभ नहीं माना गया है इन दिनों में भूलकर भी गृह प्रवेश न करें।
- राहु काल हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता।
- अमावस्या के दिन भी ग्रह प्रवेश करने से बचे।
- पूर्णिमा को भी ग्रह प्रवेश न करें।
- चंद्र ग्रहण, सूर्य ग्रहण और आंशिक ग्रहण के दिन भी ग्रह प्रवेश न करें।
- कृष्ण पक्ष की तिथियों को ग्रह प्रवेश न करें।
- मंगलवार और रविवार के दिन ग्रह प्रवेश न करें।
- कभी कभी शनिवार को भी ग्रह प्रवेश शुभ नहीं माना जाता।
आइये बरगद के पेड़ के चमत्कारी टोटके के बारे में भी पढ़ते है जो बनाते है धनवान
ग्रह प्रवेश करते समय ध्यान रखने योग्य बातें
किसी भी मुहूर्त में गृह प्रवेश करते वक्त कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखा जाना चाहिए।
- घर में प्रवेश से पहले वास्तु पूजन अवश्य करवाएं।
- घर की वास्तु पूजा के बाद ब्राह्मण को भोजन अवश्य करवाएं।
- अपने नए घर में तुलसी का पौधा लगाएं क्योंकि यह बहुत ही शुभ फल देता है।
- घर के मुख्य द्वार पर शुभ चिन्ह अवश्य अंकित करवाएं जैसे कि स्वास्तिक।
- नए घर में हमेशा शंख बजाते हुए ही प्रवेश करें। क्योंकि शंख बजाने से घर में पॉजिटिविटी आती है।
- याद रहें कि जब आप नए घर में प्रवेश कर रहें हो तो अपनों से बड़ों का आशीर्वाद जरूर लें।
- नए घर में प्रवेश करते वक्त उन सबका धन्यवाद करें जिन्होंने आपके घर बनने में मदद की है।
- ईश्वर से सुख समृद्धि की प्रार्थना करते हुए नए घर में खुश मन से प्रवेश करें।
इसके बारे में भी पढ़े:- मांगलिक होने के फायदे
अस्वीकरण
कृपया ध्यान दें कि आप इस जानकारी को अपने हिसाब से जांच परख लें। क्योंकि ग्रह प्रवेश किसी के भी जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाता है और ग्रह प्रवेश की तिथियां भिन्न भिन्न हो सकती है। ग्रह प्रवेश का मुहूर्त विभिन्न कैलेंडर में अलग अलग हो सकता है। इसलिए उचित यह होगा कि यह मुहूर्त पंडित से अवश्य पूछे।
DecorChamp.com ऊपर दी गई किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं करता है वह आपको सलाह देता है कि नजदीकी पंडित या ज्योतिष शास्त्री के अनुसार अपने गृह प्रवेश का मुहूर्त का चयन करें। क्योंकि जगह के अनुसार गृह प्रवेश का समय भिन्न-भिन्न हो सकता है।
अतः यह जरूरी है कि आप किसी नजदीकी पंडित या ज्योतिष शास्त्री, जो आपके आसपास उपस्थित हो, से इस बारे में चर्चा अवश्य करें। क्योंकि वही आपको उस जगह के अनुसार गृह प्रवेश का सही समय व इससे संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे ।
यदि फिर भी आपको किसी प्रकार का संदेह है तो आप कमेंट बॉक्स के जरिए हम तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं हमारे एक्सपर्ट आपके सवाल का जवाब आप तक पहुंचाएंगे । धन्यवाद
आशा करते है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और अपनी राय आप हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएंगे।
गृह प्रवेश को लेकर मुझे आपसे यह जानना है कि गृह प्रवेश का मुहूर्त किस आधार पर रखा जाता है किस वक्त गृह प्रवेश करना कुशल माना जाता है मुझे गृह प्रवेश का मुहूर्त निकलवाना है तो मुझे अपने घर से जुड़ी क्या जानकारी ज्योतिष को देनी पड़ेगी जिससे ज्योतिष गृह प्रवेश का मुहूर्त हमें बता सके?
यदि कोई परिवार नया घर बनाता है और बिना किसी मुहूर्त के गृह प्रवेश कर लेता है तो किस प्रकार की हानि होने का खतरा रहता है ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से हम इस तथ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं?
जैसा कि हम सभी जानते हैं नए घर में प्रवेश करने से पहले मुहूर्त अति आवश्यक होता है हमने नया घर खरीदा है जिसका अभी तक गृह प्रवेश नहीं किया है हम गृह प्रवेश का मुहूर्त निकलवाना चाहते हैं इसके लिए किसी महान ज्योतिष से बात करनी पड़ेगी यदि आपके संपर्क में ऐसे ज्योतिषी हैं तो कृपया हमें उनके बारे में जानकारी देने की कृपा करें धन्यवाद।
नए घर में प्रवेश करने से पहले तुलसी का पौधा लगाना अति आवश्यक है ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर से निकल जाती है लेकिन हम यह जानना चाहते हैं कि तुलसी का पौधा किस दिशा में और किस जगह पर लगाना सबसे उत्तम होता है ?
क्या गृह प्रवेश के अलावा दुकान के मुहूर्त का समय भिन्न निकाला जा सकता है हमने अभी-अभी नई दुकान बनाई है और दुकान का मुहूर्त निकलवाना है क्या कोई यहां पर ज्योतिष का अच्छा जानकार है जो हमें बता सके की जनवरी के महीने में कौन से दिन का मुहूर्त सबसे अच्छा है ताकि इसी महीने से हम दुकान का काम आगे बढ़ा सके ?
हम जानना चाहते हैं कि त्योहारों के समय में गृह प्रवेश करना क्या उचित होता है क्या त्योहारों के समय गृह प्रवेश का मुहूर्त बनता है या नहीं ???
गृह प्रवेश को लेकर हमारे मन में यह सवाल है कि यदि काफी समय से कोई घर बंद पड़ा है तो क्या उस घर में जाने से पहले दोबारा गृह प्रवेश मुहूर्त निकलवाना चाहिए ??
2024 में गृह प्रवेश का सबसे अच्छा मुहूर्त का समय कौन सा है या फिर कौन से महीने में गृह प्रवेश करना चाहिए ?
हमारा नया घर हमने अभी-अभी खरीदा है हम जानना चाहते हैं कि गृह प्रवेश का सही समय क्या है ताकि हम एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ अपने नए घर में प्रवेश करें।
हमने कुछ समय पहले ही एक घर खरीदा है वह काफी पुराना है लेकिन दिखने में ठीक-ठाक है हम जानना चाहते हैं कि इस महीने में कोई शुभ मुहूर्त है गृह प्रवेश का या नहीं कृपया इस बारे में हमें कोई जानकारी दें ?